चंडीगढ़. पंजाब यूथ काग्रेस ने आज अपना प्रमुख कार्यक्रम ‘रोजगार दो न्याय दो’ शुरू किया. आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए, यह अभियान पंजाब के सभी 13 लोकसभा हलकों से जुड़े विधानसभा हलकों में घर- घर जाकर इसे कवर करेगा. पंजाब भवन में प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह ने कहा कि पंजाब के लोग कानूनी और गैरकानूनी माध्यम से दूसरे देशों में शिफ्ट हो रहे हैं.
यह केवल तब होता है जब भारत सरकार और राज्य सरकार उन्हें रोजगार प्रदान करने में विफल रहती है. क्या प्रधानमंत्री इस बात का आंकड़ा दे सकते हैं कि 9 वर्षों में उनकी सरकार ने कितने रोजगार दिए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब युवा काग्रेस राज्य भर में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लॉन्च करेगी. भारतीय युवा काग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्वरु ने कहा कि मोदी सरकार देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार है. आज हर छठे स्नातक बेरोजगार हैं, जबकि नौ साल के मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 22 करोड़ बेरोजगारों ने केंद्र सरकार में नौकरियों के लिए आवेदन किया है.
भारत में दुनिया में युवा मतदाताओं की अधिकतम आबादी है जबकि हमारे 60 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. 20 से 24 वर्ष की आयु के बीच 42 फीसदी बेरोजगार हैं. अभियान के बारे में जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के प्रधान मोहित मोहिंद्रा ने बताया कि पंजाब युवा काग्रेस यह अभियान पंजाब के प्रत्येक लोकसभा हलके में ले जाएगी. रोजगार और आंदोलन, धरना और विरोध प्रदर्शन आदि होंगे. आईवाईसी एप के साथ डोर टू डोर, रोज़गार दो न्याय दो सम्मेलन – और रोज़गार दो न्याय दो बाइक रैलियों व यात्रा निकाली जाएंगी.
- Share Market Update: हफ्ते पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार धड़ाम, जानिए मार्केट का हाल…
- चीफ सेक्रेटरी ऑफिस में फाइलों का आना हुआ बंदः सीएस ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को दिए निर्देश
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग: छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, देर रात लड़की से की थी VIDEO कॉलिंग पर बात, जांच में जुटी पुलिस
- खूनी संघर्ष में बदल गया बच्चों का विवाद, छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिवार के 7 लोग घायल
- Avinash Elegance Collapsed : दो मजदूरों की PM Report आने के बाद होगी FIR, 30 दिसंबर को भी यहां हो चुकी है युवती की मौत