स्पोर्ट्स डेस्क- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उस टीम में 24 साल के युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज का भी नाम था. मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज हैं, और टीम इंडिया से 3 टी-20 मैच खेल भी चुके हैं, अभी हाल ही में मोहम्मद सिराज ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी में ऐसा प्रदर्शन किया है. जिसे सेलेक्टर्स भी नजरअंदाज नहीं कर सके हैं.
जब वेस्टइंडीज ए के खिलाफ झटक लिए 25 विकेट
अभी हाल ही में इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 25 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. और अब टीम इंडिया में सेलेक्ट हो चुके हैं.
टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद बोले सिराज
टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने कई खुलासे किए, पहले तो सिराज ने टीम में सेलेक्ट होने के बाद खुशी जाहिर की, और फिर उसके बाद कहा कि उनके करियर को बदलने का पूरा श्रेय टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एम एस धोनी का है.
मोहम्मद सिराज ने बताया की जब वो टीम इंडिया से पहला टी-20 मैच खेलने के लिए उतर रहे थे तो विराट कोहली से बात की तो कोहली ने कहा कि टेंशन न लो, मैदान पर बात करते हैं, तुम बस तैयार रहो और जब मैदान पर उतरे तो कोहली ने कहा मैंने तेरा खेल देखा है, बस तुम अपनी गेंदबाजी करो और ज्यादा प्रयोग मत करना, कोहली ने जैसे ही ये बोला मेरे ऊपर जो दबाव था वो हट गया, और जब मैंने केन विलियम्सन का विकेट लिया तो काफी उत्साहित था, और फिर धोनी मेरे पास आए और वो मुझे बोले कि बल्लेबाजों के फुटवर्क देखकर गेंदबाजी करो, उस हिसाब से लाइन लेंथ में चेंज करो, और बस इस सलाह के बाद मेरी जिंदगी बदल गई.
सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज पहली बार टेस्ट टीम के लिए सेलेक्ट हुए हैं, इससे पहले 3 टी-20 मैच में सिराज 3 विकेट ले चुके हैं, 20 फर्स्ट क्लास मैच में 97 विकेट, 27 लिस्ट ए मैच में 52 विकेट, और 35 टी-20 मैच में 50 विकेट ले चुके हैं. उम्मीद है कि टीम इंडिया से टेस्ट खेलते हुए यहां भी कमाल की गेंदबाजी करने में कामयाब रहेंगे.