स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. मंगलवार को खेल मंत्रालय (Sports Ministry of India) ने निलंबित डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह (Suspended WFI President Sanjay Singh) को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि, WFI से सस्पेंड होने के बावजूद संजय सिंह कुश्ती संघ के कामकाजों में दखल और सरकारी मान्यता के संबंध में सरासर उल जलूल और शरारती दावे कर रहे है, जो दावे खेल मंत्रालय को रास नहीं रहे है. संजय सिंह के बयानों पर खेल मंत्रालय भड़क गया है. इतना ही नहीं नौबत चेतावनी तक आ पहुंची है.
बता दें कि इससे पहले संजय सिंह की अगुवाई में नवनिर्वाचित WFI समिति ने जूनियर पहलवानों का एक साल बचाने के लिए अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Competition) गोंडा में कराने की घोषणा की थी, लेकिन खेल मंत्रालय ने इस समिति के कार्यभार संभालने के तीन दिन बाद ही 24 दिसंबर को इसे निलंबित कर दिया था. बावजूद इसके संजय सिंह ने बीते शनिवार को दावा किया था कि लगभग 700 पहलवान 29 से 31 जनवरी तक पुणे में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे और अब खेल मंत्रालय संजय सिंह के इसी बयान पर भड़का है.
जानिए खेल मंत्रालय ने क्या कहा?
मंत्रालय ने संजय सिंह को संबोधित पत्र में कहाआपके द्वारा WFI की वर्तमान में निलंबित कार्यकारी समिति (WFI’s Suspended Executive Committee)की मान्यता और पुणे में आपके द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स के बारे में कुछ दावे किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से निराधार और हानिकारक हैं. मंत्रालय ने पहले ही 7 जनवरी 2024 को पत्र के माध्यम से आपको बताया था और पूरे मुद्दे को स्पष्ट कर दिया था. एक बार फिर सूचित किया जाता है कि WFI की निलंबित कार्यकारी समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित किसी भी चैंपियनशिप या प्रतियोगिता को अस्वीकृत और गैर-मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता माना जाएगा.
उपरोक्त बातों के मद्देनजर आपको भारतीय कुश्ती महासंघ की स्थिति के संबंध में कोई भी अप्रमाणित दावा करने से बचने की सलाह दी जाती है. अगर इसका पालन नहीं किया जाता है तो मंत्रालय आगे कानूनी कार्रवाई पर विचार करने के लिए मजबूर हो सकता है. इसमें गलत सूचना और निराधार दावे फैलाने के लिए देश के कानूनों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है. आपकी टिप्पणी खिलाड़ियों और कुश्ती से जुड़े अन्य लोगों के बीच भ्रम और चिंता पैदा कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक