Mohan Cabinet Meeting 2024:  मोहन कैबिनेट में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, युवाओं को भी बड़ा तोहफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज बुधवार को राजधानी भोपाल में 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई.

इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई, इसमें युवाओं के स्वरोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. इससे युवा उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

रीवा अस्पताल सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कन्वर्ट होगा. रीवा में सुपर स्पेशिलटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए लगभग ₹164 करोड़ की स्वीकृति दी गई.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में स्टार्टअप नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी.  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग ने रखा था प्रस्ताव.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

प्रदेश के स्टार्टअप के लिए युवा प्रजेंटेशन के लिए कहीं जाते हैं तो उसके लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा लेने पर सरकार प्रतिपूर्ति राहत देगी.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

पार्वती- काली सिंध- चंबल लिंक परियोजना का लाभ मध्यप्रदेश और राजस्थान को मिलेगा. लगभग ₹72 हजार करोड़ की इस परियोजना में राज्यांश मात्र 10% है, 90% राशि केंद्र शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

इस परियोजना से प्रदेश के 12 जिले लाभान्वित होंगे.

मोहन यादव कैबिनेट ने प्रदेश में 10 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात के लिए भी केन्द्र सरकार का आभार जताया.

सरकार का कहना है कि ये सड़कें मध्यप्रदेश की भाग्यरेखा बनेंगी.