मोहाली. जेल में बंद पंजाब पुलिस के निलंबित ए.आई.जी. मालविंदर सिंह सिद्धू की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ सरकारी अधिकारियों को रिश्वत के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप में एक और मामला मोहाली में दर्ज किया गया है. इस मामले में उनके साथ-साथ बलबीर सिंह व अज्ञात का नाम भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू को प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लाया गया और उनके खिलाफ नया केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
इस बारे में पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाते हुए इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह ने बताया कि इस मामले की 25 अक्टूबर को मलविंदर सिद्धू को विजिलेंस दफ्तर में डीएसपी के साथ हाथापाई करने तथा सरकारी कामकाज में दखल देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके पास से एक आईफोन और एक सोनी का वॉयस रिकॉर्डर बरामद हुआ था. जिसे जांच के लिए सीएफएल लैब में भेजा गया था. अब लैब से इनकी रिपोर्ट आ गई है.
पाया गया है कि मलविंदर सिंह 3 लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 15 लाख वसूलने की प्लानिंग कर रहा था. इस आरोप में थाना फेज-8 पुलिस ने मलविंदर सिंह सिद्ध, बलबीर सिंह तथा अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 120बी तथा करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
- Today Weather Alert: एमपी में शीतलहर जारी, आज कुछ जगहों पर बारिश के आसार, 20 से अधिक जिलों छाया रहेगा कोहरा
- CG Weather Update : अगले 48 घंटे में तापमान में होगी गिरावट, उत्तरी इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज चित्रकूट और रीवा के दौरे पर, भोपाल में आज रहेगा अवकाश, झाबुआ बना शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला दूसरा जिला
- Kumbh mela 2025 : महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान शुरू, हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू लेकर निकले हजारों नागा साधु, सभी अखाड़ों को मिला 30-40 मिनट का समय
- 14 जनवरी महाकाल आरती: मकर संक्रांति पर तिल के उबटन से खास स्नान, भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन