दिल्ली. देश में 10 लाख सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का रास्ता साफ हो गया है. दूरसंचार कंपनियों की ओर से इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक को दूरसंचार विभाग ने मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को इस योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना का नाम ‘भारत वाई-फाई’ दिया गया है. इसे अगले साल मार्च 2019 तक पूर्ण रूप से लागू करने की योजना है. इसमें खास बात यह है कि किसी भी मोबाइल कंपनी का ग्राहक कोई भी वाई-फाई हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकेगा. ये विस्तारित व्यवस्था इंटरपोर्टेबिलिटी की वजह से उपभोक्ताओं को मुहैया होगी और उन्हें नेटवर्क बदलने पर बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत भी नहीं होगी.

इससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा तो होगा ही साथ ही सरकार के डिजिटल इंडिया योजना को भी आगे बढ़ाने में बल मिलेगा. तो अब आपको पब्लिक प्लेस पर इंटरनेट न होने की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.