रायपुर. सात प्रमुख एजेंडों को लेकर साय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में महतारी वंदन योजना,
तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपये और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान ख़रीदी करने जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर साय सरकार फैसला ले सकती है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं से वादा किया था कि, हर माह प्रदेश की महिलाओं को 1000 रुपए दिया जाएगा. वहीं किसानों से भी वादा किया था कि, उनकी धान की फसल 3100 रुपये प्रति क्विंटल की हिसाब से खरीदा जाएगा. ऐसे में सरकार बनने के बाद इन मुद्दों पर चर्चा की जा रही थी कि, आखिर इन वादों को अमलीजामा कब पहनाया जाएगा. ऐसे में बैठक को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, साय कैबिनेट में इन योजनाओं पर मुहर लगा सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें