सुकमा. माओवादी अपनी कायराना हरकतों के बाज नहीं आ रहे हैं. धुर नक्सल प्रभावित इलाका सुकमा में माओवादी दहशत फैलाने के लिए औऱ अपनी हुकुमत चलाने के लिए ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों की हत्या या फिर उन्हें अगवा कर रहे है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
एक बार फिर ताजा मामला सुकमा के मुरलीगुड़ा से निकलकर सामने आया है. जहां हथियारबंद नक्सलियों ने एक 12 वीं क्लास के छात्र को कोत्ताचेरू के पास से अपहरण कर ले गए हैं. अपहरण हुआ छात्र मुरलीगुड़ा निवासी पोडियम मुकेश है जो कि कोंटा आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र अपने रिश्तेदार से मिलने भेज्जी कोंटा जा रहा था. तभी कोत्ताचेरू के पास नक्सलियों ने उसे अगवा कर लिया. इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने की है. छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
कोत्ताचेरु पुलिस ने बताया कि पीडीएस की राशन गाड़ी कोण्टा से भेज्जी गई हुई थी. इसके बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने वाहन में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक की सूझबूझ ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. हालांकि नक्सलियों ने कोंटा में अध्यनरत बारहवीं के एक छात्र को अगवा कर लिया है. इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग के लिए निकल चुके हैं.
नक्सलियों ने पीडीएस वाहन के निशाना बनाने के लिए प्लानिंग के तहत गाड़ी के वापसी के दौरान गोलीबारी की. उसी दौरान छत्रा अपने निजी काम के लिए भेज्जी से कोंटा की ओर जा रहा था. इसी बीच गोलीबारी से डरकर वह अपनी बाइक छोड़ वहां से भाग रहा था, लेकिन उसका नक्सलियों से सामना हो गया और नक्सलियों ने उसका अपहरण कर वहां से उठा ले गए.
अब इस मामले की शिकायत परिजनों ने कोत्ताचेरु पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस के जवान सर्चिंग के लिए रवाना हो गए है. वहीं परिजन लोगों से अपील करने को कह रहे है कि वो नक्सलियों से अपील करें कि वो छात्र को सुरक्षित छोड़ दें.