रायपुर। कांग्रेस ने कहा है कि ग्राम नरदहा में युवक हेमंत वर्मा की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध हैं और ऐसा लगता है कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में पिटाई से हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि इस मामले में तुरंत हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए और घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
सोमवार को श्री भूपेश बघेल ने मांढर थाना के अंतगर्त ग्राम नरदहा जाकर मृतक हेमंत परिवार के परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की। लौटने के बाद उन्होंने कहा है कि परिवारवालों एवं ग्रामवासियों से उनकी चर्चा हुई. जो तथ्य सामने आया उससे पता चलता है कि हेमंत वर्मा की मृत्यु की घटनाक्रम बहुत ही संदेहास्पद है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक हेमंत वर्मा की मौत को मनगढ़ंत स्वरूप दिया जा रहा है. जबकि वास्तविकता बिल्कुल हटकर है.
उन्होंने कहा कि मृतक हेमंत वर्मा की मृत्यु को खिड़की से कुदकर चोट आने के कारण बताया जा रहा है, परंतु जिस खिड़की से कूदने की बात कही जा रही है उसकी ऊंचाई 18 फीट एवं 10X15 इंच की खिड़की से निकल पाना किसी बच्चे के लिये भी मुश्किल काम है. भूपेश बघेल ने मांग की है कि न्यायिक जांच की घोषणा के साथ मृतक के परिजन को दस लाख मुआवजा देना चाहिए.