नई दिल्ली. वसंतकुंज (साउथ) थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई दो वर्ष की मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. के रिसाव से बच्ची का हीमोग्लोबिन काफी कम हो गया है. बच्ची के निजी अंगों पर भी काफी चोट आई हैं. मासूम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. डाक्टर उसकी हालत पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मासूम की हालत गंभीर है.
पुलिस के अनुसार, घिटोरनी में अपने परिवार के साथ रहने वाली दो वर्ष की मासूम के साथ बच्ची के पिता का मौसा और उसके साथी ने सामूहिक रूप से अश्लील हरकतें और दुष्कर्म किया था. पीड़िता की मां ने इस मामले में मौसा को आरोपी बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी अश्लील हरकतें करने से पहले बच्ची को नशीला पदार्थ देते थे.
आरोपियों ने कई बार वारदात अंजाम दी थी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां उसकी हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं हुआ है. अधिक खून बह जाने के कारण उसका हीमोग्लोबिन कम हो गया है. इससे हालत निरंतर बिगड़ रही है.