Interim Budget 2024:
बजट भाषण में गिनाई ये उपलब्धियां, जानिये अबतक आम जनता को मिला कितना लाभ
· 78 लाख लोगों को PM स्वनिधि योजना का लाभ मिला है
· 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.
· 30 करोड़ के ऋण मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को दिए गए हैं.
· 70 फीसदी से ज्यादा घर पीएम आवास के तहत महिलाओं को दे रहे हैं.
· आम लोगों की औसत आय 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है.
· विश्व जब गंभीर संकट से जूझ रहा था, तब भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ा.
· GST के जरिए एक राष्ट्र एक बाजार बनाने का काम किया.
· आज भारत विश्वशक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है.
· हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म करने का काम किया.
Union Budget 2024: आजादी के कितने महीने बाद पेश हुआ था भारत का पहला बजट, जानिये किसने किया था पेश
Learn more