बटाला. कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा जवाइन करने वाले पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी को पंजाब भाजपा का मीडिया कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया, जिसकी जानकारी पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने देर शाम नियुक्ति पत्र जारी करके दी.
इस सबंध में चंडीगढ़ से अश्विनी सेखड़ी के बेटे अभिनव सेखड़ी ने बताया कि भाजपा हाईकमान की तरफ से अश्विनी सेखड़ी को पंजाब स्तर की यह जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि पार्टी द्वारा दी गई इस अहम जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया जाएगा, जल्द ही खुद अश्विनी सेखड़ी इस बारे में पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करेंगे. फिलहाल पिता अश्विनी सेखड़ी चंडीगढ़ में ही पार्टी हाइकमान नेताओं के साथ मीटिंग में है.
3 बार विधायक रह चुके हैं सेखड़ी
अश्वनी सेखड़ी के सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने बटाला विधानसभा सीट से पहली बार 1985 में चुनाव लड़ा था, जिसमें वह सफल रहे थे. साल 2002 और 2012 में भी बटाला सीट से दोबारा विधायक के रूप में चुने गए. 2002 में उन्हें पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया. साल 2009 में सेखड़ी को पंजाब प्रदेश कांग्रेसी कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया. 2017 और 2022 में भी अश्वनी सेखड़ी ने बटाला से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन पहली बार शिरोमणि अकाली दल के लखबीर सिंह लोधीनंगल से और दूसरी बार आप प्रत्याशी से चुनाव हार गए. विधानसभा चुनाव के बाद वह कांग्रेस में अलग थलग चल रहे थे.
- CGPSC घोटाला मामला : सभी 7 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
- Delhi Election: विजय मुहूर्त में आज नामांकनों का रेला… केजरीवाल, सिसोदिया, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी करेंगे नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा भाजपा के 33 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
- मैं विधायक प्रतिनिधि हूं… स्कॉर्पियो पर हूटर लगाकर युवक ने दिखाया रौब, पुलिस ने रोका तो करने लगा बहस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई सारी हेकड़ी
- अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया जाएंगे जेल! गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में ED को केस चलाने की दी मंजूरी, दिल्ली चुनाव के बीच ‘आप’ को लगा झटका
- गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: बर्थ वेटिंग रूम की होगी शुरुआत, सेहत का पूरी तरह रखा जाएगा ख्याल, रोजाना 100 रुपये भी मिलेंगे