शब्बीर अहमद-हेमंत शर्मा, भोपाल/इंदौर. Budget 2024 आज, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश किया. यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है. वित्त मंत्री ने इस बार छठा बजट सदन में पेश किया. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है.
मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का प्रयास सभी विभाग कर रहे हैं. आज अंतरिम बजट पेश किया गया. गरीब, महिला, युवा, किसान पर ये बजट केंद्रित रहा. आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.” उन्होंने इस बजट को सर्वहितैषी और सर्व समावेशी बताया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि दुनिया में भारत देश नंबर वन बनेगा, उसी के लिए कदम उठाए गए. आशा कार्यकर्ताओं की लंबे समय से मांग को पूरा किया गया. अब आशा कार्यकर्ताओं का भी आयुष्मान में इलाज होगा. अंतरिम बजट समाज में बड़ा परिवर्तन लाएगा.
पीएम का फोकस गरीब का कल्याण: विजयवर्गीय
इंदौर में केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री का फोकस गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण ,युवा कल्याण, किसानों को लेकर है. कुल मिलाकर यह बजट देश के विकास का बजट है. यह बजट में 2047 शताब्दी को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया है.
जनता के लिए हितौषी और कल्याणकारी बजट: मंत्री सारंग
वहीं खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने इंदौर में केंद्र सरकार के बजट को आम जनता के लिए हितैषी और जल कल्याणकारी बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से आम जनता को हर सुविधा का लाभ मिले… इस मूल उद्देश्य को देखते हुए यह बजट तैयार किया गया है. जिसके लिए मैं केंद्र की सरकार को धन्यवाद प्रेषित करता हूं. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश की आम जनता के लिए लाभकारी साबित होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक