CM मोहन यादव ने युवाओं के साथ बहनों के लिए कर दिया ये बड़ा काम

CM मोहन यादव मुरैना पहुंचे हैं, जहां वह रोजगार दिवस पर युवाओं को बड़ी सौगात दी. जहां कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की.

रोजगार दिवस पर CM ने मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में 7 लाख युवाओं को 5 हज़ार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरित किया. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया.

45 लाख 89 हजार बहनों के खातों में 450 रुपए में गैस सिलिंडर की रीफिलिंग के लिए 118 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की.

CM ने कहा- 'अग्निवीर योजना' के माध्यम से MP के अधिक से अधिक युवा, सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए 360 घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी.

ग्वालियर-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. सीएम ने कहा- इस हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

समारोह में स्वरोजगार योजनाओं के तहत CM ने प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.