नई दिल्ली। चीन, रूस, जापान, जर्मनी सहित दुनिया के तमाम देश अगले साल जब आर्थिक विकास के लिहाज से झटके खा रहे होंगे, तब भारत विकास की नई इबारत लिख रहा होगा. यह बात कोई और नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कही है. इसे भी पढ़ें : एक नींबू की कीमत डेढ़ लाख रुपए ! जानिए ऐसा क्या है इसमें खास ?
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल वर्तमान में बल्कि आने वाले सालों में भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. भारत की रफ्तार को देखते हुए अपने अनुमान में संशोधन करते हुए आईएमएफ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी. इससे पहले आईएमएफ ने इसके 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था.
आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने ग्रोथ अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट या 0.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, तो वहीं चालू वित्त वर्ष के लिए भी अपने विकास दर के अनुमान को बदला है, और इसमें 0.40 फीसदी या 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके बाद ये बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है. आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में विकास दर 2024 और 2025, दोनों में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. यह घरेलू स्तर पर लगातार बढ़ रही मांग को प्रदर्शित करता है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा मंत्री का दावा : CG कांग्रेस में मचने वाली है भगदड़, BJP में शामिल होने लोगों की लगी है लाइन
वित्त मंत्रालय ज्यादा देख रहा विकास
आईएमएफ की रिपोर्ट आने से पहले वित्त मंत्रालय ने अपने इकोनॉमी रिव्यू में जारी किया था. इसमें वित्त वर्ष 2024-25 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ करीब 7 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है. वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रफ्तार जारी रही तो अगले तीन साल में ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया में तीसरी बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. इसके साथ ही साल 2030 तक ये 7 ट्रिलियन डॉलर का स्तर छू सकती है.
इसे भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को टी स्टॉल में देख ग्राहक रह गए अवाक, सेल्फी खींचकर अवसर को बनाया यादगार…
चीन और रूस विकास में पिछड़े
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जहां भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी की बात कह रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन, रूस, ब्राजील जैसे देश में विकास की रफ्तार धीमी होने की आशंका जता रहा है. चीन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5.2 प्रतिशत की विकास दर 2024 में 4.6 प्रतिशत और 2025 में यह और नीचे जाते हुए 4.1 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. रूस में भी वर्तमान विकास दर 3.0 प्रतिशत से घटकर 2024 में 2.6 और 2025 में 1.1 प्रतिशत तक पहुंचने की आशंका जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक