चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां मंडी जा रहे व्यापारी से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

बड़ा हादसा: सीमेंट बोरियों में दबे 8 मजूदर, सभी अस्पताल में भर्ती

ADCP अभिनव विश्वकर्मा बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा ढाबे के पास मुसाखेड़ी में रहने वाले देवेंद्र लोधी बाइक पर सवार होकर घर से चोइथराम मंडी में जा रहे थे. इस दौरान पीछे से बदमाशों व्यापारी को रोकने का प्रयास किया. जब वह नहीं रुका तो बदमाशों ने बाइक को लात मारकर व्यापारी को गिरा दिया.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने रोका परीक्षा का रिजल्ट: कहा- ‘तकनीकी कारणों से बोनस अंक नहीं दिया जा सका’

फिर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर जेब में रखे 5000 लेकर फरार हो गए. वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आए. पुलिस बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H