Maruti Suzuki Q3 Results : देश की प्रमुख चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है. वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर में मारुति सुजुकी कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 3206 करोड़ रुपये होने की खबर है.

अगर इसकी तुलना वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही से करें तो उस समय यह 2403 करोड़ रुपये था. कंपनी के रेवेन्यू पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर यह करीब 14.5 फीसदी बढ़कर 33512.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले करीब 29251 करोड़ रुपये था.

बुधवार के कारोबारी सत्र में दोपहर 3:12 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मारुति सुजुकी कंपनी का शेयर 10198 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पूरे दिन शेयर में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.

दिसंबर तिमाही नतीजों के अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े

मारुति सुजुकी कंपनी की दिसंबर तिमाही के अन्य पहलुओं पर नजर डालें तो कंपनी के प्रोडक्ट रेवेन्यू की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 31844 करोड़ रुपये हो गई. अगर स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे की बात करें तो यह 3130 करोड़ रुपये था जो साल-दर-साल आधार पर 33.1 फीसदी बढ़ा है. कंपनी की दिसंबर तिमाही की शुद्ध बिक्री साल-दर-साल आधार पर 14.4 फीसदी बढ़कर 31860 करोड़ रुपये बताई गई है.

2023 में 2 मिलियन यूनिट की बिक्री

मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में लगभग 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की है, यह कारनामा कंपनी ने पहली बार किया है.

एसयूवी सेगमेंट में अच्छी पकड़

चालू वित्त वर्ष यानी 2024 यानी पिछले 9 महीनों में मारुति सुजुकी कंपनी ने घरेलू बाजार के एसयूवी सेगमेंट में करीब 21 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है. कैलेंडर वर्ष 2023 यानी पिछले साल कंपनी ने 2 लाख 69000 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है.

सालाना आधार पर यह अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक निर्यात आंकड़ा है. इस दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा यानी 71,000 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सपोर्ट किया है.