Rajasthan News: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा गुरूवार को लोकसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस अंतरिम बजट में भी पिछले 10 वर्षों की भांति देश की अर्थव्यवस्था व आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, वंचितों एवं अन्नदाताओं पर विशेष फोकस किया गया हैं। बालिकाओं के लिए एचपीवी वेक्सीनेशन की घोषणा ऐतिहासिक है, इससे महिलाओं में सर्वाइकल कैन्सर रोकने में मदद मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना का दायरा व्यापक करते हुए इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाना, महिला स शक्तिकरण की दिशा में उठाए गये महत्वपूर्ण कदम है। बजट में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य रखा गया है, वह महिला स शक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपग्रेडे शन किये जाने की घोषणा की गई है। इससे जच्चा-बच्चा का बेहतरीन पोषण सुनिश्चित होगा।
प्रदेश को होगा विशेष फायदा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर घर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना की घोषणा की थी, जिस पर अब अमल किया जाएगा, इससे राजस्थान के नागरिकों को विशेष फायदा होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय बजट से राजस्थान में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन तक लाभ पंहुचाने के लिए हम कटिबद्ध है एवं राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार से आम आदमी का जीवन सुगम बन पाएगा।
पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान में असीम संभावनाएं
दिया कुमारी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रदेश को पर्यटन का सिरमौर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि हमारी आर्थिक ताकत ने हमारे देश को बिजनेस और कांफ्रेन्स ट्यूरिज्म के लिए एक आकर्षक गतंव्य बना दिया है। पर्यटन में जिसमें आध्यात्म पर्यटन भी शामिल है, स्थानीय उद्यमिता के अपार अवसर हैं।
राज्यों के प्रतिष्ठित पर्यटक केन्द्रों का सम्पूर्ण विकास करने, उनकी वैश्विक पैमाने पर ब्रांडिंग और मार्केटिंग का प्रोत्साहित करने की घोषणा की गई है। घरेलू पर्यटन के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह पर खरा उतरने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपसमूहों में पत्तन संपर्क,पर्यटन अवसंरचना और सुख-सुविधाओं हेतु परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की गई जो कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP Weather: उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश, पश्चिमी यूपी में गिरेंगे ओले, जानिए आज का मौसम
- MP Morning News: PM मोदी सिवनी में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअल संवाद, 12 लाख भू-अधिकार पत्रों, नियुक्ति पत्रों का होगा वितरण, CM डॉ मोहन विकास कार्यों की देंगे सौगात
- Bihar News: अंधेरे में दो दिल मिल रहे थे मगर चुपके-चुपके! फिर अचानक आया ये ट्विस्ट
- 27 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन