Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बेहतरीन अंतरिम बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा को प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट है जो भारत के जन-जन के भविष्य को निखारेगा।
सीएम ने कहा कि अंत्योदय के प्रण व भारत के समग्र विकास के संकल्प की सिद्धि हेतु वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता किसान पर विशेष फोकस किया गया है साथ ही, हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कौशल विकास एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देना, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करना, 40 हजार रेल कोच को वंदे भारत जैसे कोच में बदलने सहित विभिन्न जनकल्याणकारी प्रावधान इस बजट में किए गए हैं। राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई भी इस बजट में की गई है।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि रूफटॉप सोलर अभियान के माध्यम से 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही, वे अतिरिक्त बिजली बेचकर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी तथा उत्पादन लागत में कमी भी आएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं एवं परियोजनाओं के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में लोगों की आमदनी में भी इज़ाफा हुआ है। विषम वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद महंगाई पर नकेल कसने में हमारी केन्द्र सरकार कामयाब रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आमजन की खाद्यान्न की चिंताओं को दूर कर 80 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की गई है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस बजट में रेल-हवाई क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाएँ, आम आदमी को और अधिक आवास, आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा क्षेत्र में वृद्धि, राज्यों को 75 हजार करोड़ का कर्ज़, हाउसिंग क्षेत्र में प्रगति, रोज़गार के 55 लाख नए अवसर, सर्वाइकल कैंसर के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण सहित ऐसे विभिन्न प्रावधान किए गए हैं जो आधुनिक भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने देश की सीमाएं और अधिक मज़बूत करने के लिए पेश हुए रक्षा बजट की भी तहे दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में परफॉर्म, रिफॉर्म एवं ट्रांसफॉर्म की रूपरेखा पर कार्य करने का संकल्प अंतरिम बजट में प्रदर्शित किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम