फैशन आइकन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. वो इंडस्ट्री से भले ही दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शमिता के जन्मदिन पर बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी ने अनोखे अंदाज में बधाई दी है.
वीडियो साझा कर दीं शुभकामनाएं
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा ने शमिता के खुशी भरे पलों की झलक दिखाई, जिसमें वे डांस करती हुईं, परिवार के साथ समय बिताते और अपने बगीचे में नजर आ रही हैं. वहीं, एक वीडियो में शमिता फिल्म एनिमल से बॉबी देओल के जमाल जमालू गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बागवानी के प्रति आपका जुनून जारी रहे और वे फूल हमेशा खिलते रहें. आपका ये बगीचा खूबसूरत तितलियों से भरा रहें, जिनका आप पीछा करती हैं. लव यू मेरी प्यारी टुनकी. आपको अच्छे स्वास्थ्य और शरारतों से भरे साल की शुभकामनाएं.’
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री ने ‘मोहब्बतें’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. शमिता ‘बिग बॉस 15’ के अलावा ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज ‘ब्रो और ब्लैक विडोज’ में भी अपने हुनर का जादू बिखेरा है. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …
ऐसा है शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री हाल ही में वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आईं. इस सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से निर्देशक रोहिट शेट्टी ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. इसके अलावा शिल्पा वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ ‘केडी-द डेविल’ में नजर आने वाली हैं. इसमें अभिनेत्री सत्यवती का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक