अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वालों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अग्निवीर रैली सेना में अग्निवीरों के रूप में सेवा करने के लिए युवा और महिलाओं को चुनने की एक प्रक्रिया है. ये भर्ती 4 साल की अवधि के लिए की जाती है.

भर्ती प्रक्रिया साल में 2 दो बार होती है. उम्मीदवारों का चयन शारीरिक फिटनेस मानसिक योग्यता और शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाता है. जिसमें  कई परीक्षण शामिल हैं.

दरअसल, अग्निवीर योजना के लिए MP से 2 लाख 37 हजार ने आवेदन किया था. जिसको लेकर सीएम मोहन यादव ने मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया है.

मुरैना में सीएम मोहन ने कहा- कई बार फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषय कमजोर होने के कारण सबका चयन नहीं हो पाता है, इसलिए हमने आज से नई योजना लॉन्च की है.

CM ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा- पीएम द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना के माध्यम से MP के ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए 360 घंटे का निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.

इतना ही नहीं, अग्निवीरों के लिए मुख्यमंत्री ने कहा- ट्रेनिंग का सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी. जिससे युवा मुफ्त कोचिंग क्लास में पढ़ सकेंगे, और ट्रेनिंग ले सकेंगे.