लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. चुनाव अभियान की शुरुआत सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश से होगी, जहां से फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली शुरू करेंगे. इसे भी पढ़ें : नक्सलियों ने फिर दिखाया विकास विरोधी चेहरा, पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को किया आग के हवाले…
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 3 रैलियां करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों – अवध, कानपुर, काशी, गोरखपुर, ब्रज और पश्चिम क्षेत्र में क्रमश: रैलियां करेंगे.
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 73 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी, जिनमें 71 अकेले बीजेपी के पास थीं. 2019 में बीजेपी और एनडीए को यूपी में नौ सीट का नुकसान हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक