इलाहाबाद। ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई. मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को दोपहर दो बजे होगी, तब तक के लिए व्यास जी के तहखाने में पूजा पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. इसे भी पढ़ें : UP NEWS : ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ शुरू हुआ उप्र विधानमंडल का बजट सत्र, तख्ती लेकर पहुंचे सपाई
वाराणसी जिला जज के व्यास जी के तहखाने में 31 साल बाद पूजा करने की हिन्दू पक्ष को दी गई छूट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. सुनवाई कर रहे जज जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता सीनियर एडवोकेट सैयद फरमान अहमद नकवी के साथ हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सुना.
कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के साथ यूपी के एडवोकेट जनरल से वर्तमान स्थिति बताने को कहा है. एडवोकेट जनरल ने बताया कि तहखाने में पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है. बड़ी संख्या में लोग तहखाने के दर्शन भी कर रहे हैं, जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार द्वारा वहां किए गए इंतजामों की जानकारी देने को कहा.
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों ने फिर दिखाया विकास विरोधी चेहरा, पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को किया आग के हवाले…
मस्जिद में लगी नमाजियों की भीड़
कोर्ट में एक तरफ सुनवाई हो रही थी, वहीं दूसरी ओर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद नमाजियों की भीड़ से भरी हुई थी. नमाज से एक घंटे पहले ही मस्जिद भर गई थी. करीब 1200 नमाजियों की क्षमता है. पिछले 15 मिनट से ही रोका जा रहा है. आलम यह रहा कि 300 मीटर पहले लगी बैरीकेडिंग से ही लोगों को वापस भेजा जाने लगा.
ड्रोन कैमरों से लिया जा रहा सुरक्षा का जायजा
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ड्रोन कैमरों से लिया जा रहा है. ज्ञानवापी परिसर में जुम्मे की नमाज के लिए भारी संख्या में नमाजी पहुंचे हुए हैं. ज्ञानवापी में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा, “सभी संवेदनशील स्थानों पर और पुलिस के अनुभव के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है.”
मुस्लिम दुकानदारों ने बंद रखी दुकान
वहीं जिला जल के फैसले के खिलाफ मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के मुसलमानों व्यावसायियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान असर करता नजर आया. ज्ञानवापी के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी दुकानों को पूरी तरह बंद किए हुए हैं. बंदी के बावजूद माहौल पूरी तरह सामान्य है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक