Monkeys cut internet cables in hospital, patients worried: गाजियाबाद. संयुक्त अस्पताल में गुरुवार को बंदरों ने केबल काट दिए, इससे इंटरनेट सेवा बाधित रही. मरीजों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सके. स्टाफ ने मरीजों के मैन्युअल ही ओपीडी पर्चे बनाए. मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर ओपीडी में लंबी लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए डिजिटल सिस्टम को अपनाया जा रहा है.
इसके चलते मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गुरुवार को इंटरनेट सेवा नहीं चलने से यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई. स्टाफ के अनुसार अस्पताल में आए दिन बंदरों का आतंक रहता है. गुरुवार सुबह बंदरों द्वारा इंटरनेट केबल को भी काट दिया गया.
इससे मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. इंटरनेट चालू करने के लिए संबंधित कर्मचारी को भी सूचना दी गई, लेकिन बारिश के चलते उन्होंने भी आने से इनकार करते हुए दोपहर बाद ठीक करने की बात कही गई. इससे मरीजों को लंबी लाइन में लगकर ओपीडी पर्चे बनवाने पड़े. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इंटरनेट की समस्या दूर करने के लिए संबंधित कर्मचारी बुलाया गया है. जिसे जल्द ही दूर करा लिया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- इमामगंज की पहली महिला विधायक ने समर्थकों के साथ मनाया जीत का जश्न, MLA बनते ही दीपा मांझी ने जनता से किया ये वादा
- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई: डाक विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने किया सुसाइड: ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, ट्रैक पर मिला शव
- धांधली से चुनाव जीतने वाले भाजपाई… प. बंगाल उपचुनाव के नतीजे आते ही गरजे अखिलेश, भाजपा पर बोला तीखा हमला
- मधेपुरा में मासूम की गला रेतकर हत्या, घर में घुसे 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस