गोरखपुर. इस बार के बजट में यूपी को रेलवे के क्षेत्र में ज्यादा तरजीह मिली है. इस बार यूपी को 17 गुना अधिक बजट का आवंटन किया गया है. रेलवे के विकास के लिए 2009-14 के दौरान प्राप्त औसत बजट के सापेक्ष 17 गुना अधिक 19575 करोड़ का बजट मिला है.

561559-railway-012917

रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाले अयोध्या धाम जंक्शन, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर, रामघाट और कटरा स्टेशन सहित कुल पांच स्टेशनों का कायाकल्प होगा. अयोध्या धाम जंक्शन के चारों तरफ गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज से रेलवे की सीधी कनेक्टिविटी होगी. गोरखपुर जंक्शन से अयोध्या धाम तक डबलिंग (दूसरी रेल लाइन) होगी.

 वर्तमान समय में भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश में 98,015 करोड़ का निवेश किया गया है. गोरखपुर जंक्शन से अयोध्या धाम तक डबलिंग होगी. मनकापुर से अयोध्या धाम तक डबलिंग के लिए डीपीआर तैयार हो गई है. रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलमंत्री ने उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास, रेल परियोजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. सभी रेलमार्गों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. स्टेशनों के विकास के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं. यात्री सुविधाओं के लिए 40 हजार कोचों को वंदे भारत की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक डीके सिंह, सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह और महाप्रबंधक के सचिव आनंद ऋषि उपस्थित थे.