रायपुर। तूफान से पहले की खामोशी है, विरोधियों जरा बच के । ये कहना है आदिवासी जाति प्रकरण को लेकर राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से घिर चुके अजीत जोगी का । अजीत जोगी ने अपने विरोधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शांत हूँ मतलब ये नहीं कि डरा हूँ।
जाति मामले में मुझे कब-क्या करना पूरी तैयारी है कोई हड़बड़ी नहीं है। जोगी ने कहा कि फिलहाल वे रिलैक्स हैं। उन्होंने जब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करनी होगी कर देंगे वे जल्दबाजी में नहीं। भाजपा सरकार और कांग्रेस मिलकर मुझें राजनीतिक तौर फंसाने की कोशिश में हैं। मेरे जाति मामले को तूल देना केवल राजनीतिक हमला है।