कुमार इंदर, जबलपुर: मनमोहन नगर स्वास्थ्य केन्द्र में खड़ी दो एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। दोनों एंबुलेंस जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि दोनों एंबुलेंस कई दिनों से कबाड़ हालत में खड़ी हुई थी। अच्छी बात यह रही कि इस आगजनी की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की घटना तत्काल फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती दोनों एंबुलेंस जल चुकी थी। किसी तरह फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, अब तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
कई सालों से कबाड़ स्थिति में पड़ी थी एंबुलेंस
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नितिन श्रीनिवासन ने बताया कि यह एंबुलेंस ऐसे ही कई सालों से खड़े-खड़े कबाड़ हो गई जिसे नीलाम करने के लिए कई बार प्रक्रिया अपनाई गई। कई बार स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा भी गया लेकिन सफलता नहीं मिली और आखिरकार 2 एम्बुलेंस जलकर राख हो गई।
संभाग में करीब 20 एम्बुलेंस कबाड़ होकर खड़ी
स्वास्थ्य विभाग में खराब पड़ी एंबुलेंस की संख्या करीब 12 से ज्यादा है। केवल जबलपुर जिले में ही करीब 8 एंबुलेंस अलग-अलग जगह पर कबाड़ हालत में खड़ी हुई है। वहीं संभाग की बात करें तो पूरे संभाग में इसी तरह करीब 20 एंबुलेंस कबाड़ होकर खड़ी हुई है, जिनकी नीलामी नहीं हो पा रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक