संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में लगातार गोवंश तस्करी की खबरें सामने आती हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस इन पर कार्रवाई करती है। मगर इसके बाद भी गो तस्करी पर लगाम लगती दिख नहीं रही है। ऐसा ही एक गोवंश भरा ट्रक विदिशा जिले में पकड़ाया है। आज शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक को रोका। इस दौरान वाहन में 19 गोवंश पाए गए। ट्रक में मौजूद एक गोवंश की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य 18 गाय तड़प रही थी।
क्या है ई उपवास जिसे लेकर चारों तरफ हो रही चर्चा, SDM ने 10 हजार बच्चों को दिलाई E-fasting की शपथ
दरअसल आज ढोल खेड़ी से भोपाल की ओर जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को कोतवाली पुलिस ने बरामद किया। कोतवाली टी आई आशुतोष सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर ढोल खेड़ी से एक गाय का ट्रक भोपाल की ओर रवाना हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर विदिशा में यातायात पुलिस की मदद से चेकिंग पाइंट लगाकर ट्रक को रोककर चेकिंग की गई तो उसमे करीब 19 गौवंश बरामद हुई। वहीं चेकिंग के दौरान ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक के अंदर एक गोवंश मृत भी पाई गई। सभी गाय को विट्ठल नगर विदिशा गौशाला में पहुंचाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि अब ट्रक चालक को तलाश भी की जा रही है। ट्रक चालक पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जब गौवंश से भरे ट्रक की खबर हिंदूवादी संगठन को लगी तो इसका विरोध जताते हुए गौ रक्षक ध्रुव चतुर्वेदी ने कहा कि बड़ी संख्या में गो तस्करी की जा रही है। ट्रक को पेक कर गायों को ले जाया जा रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक