रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी. प्रदेश में सुगम, सुघ्घर और समावेशी निर्वाचन के लिए सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न निगरानी टीमों का गठन किया गया है. ये सभी टीम आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय हो जाएं.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की अध्यक्षता में आज यहां राजधानी रायपुर के नये सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में प्रदेश के सभी 27 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की कार्यशाला-प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया.
कार्यशाला सह प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों और जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व और आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में प्रजेन्टेशन और विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. कार्यशाला में आदर्श आचरण संहिता का पालन, अभ्यर्थियों के नामांकन, निर्वाचन व्यय की निगरानी तथा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई.
दिनभर चली कार्यशाला के बाद रिटर्निंग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की ली गई परीक्षा
विधानसभा निर्वाचन 2018 को सफलतापूर्वक, निष्पक्षतापूर्वक ढंग से निष्पादित करने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्टिफिकेशन कोर्स की ट्रेनिंग के बाद रिटर्निंग आफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की परीक्षा ली गई.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सुगम, सुघ्घर और समावेशी थीम पर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी सिलसिले में आयोग के निर्देशानुसार इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रूप में ऐसे रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शामिल हुए, जो पूर्व में किन्हीं कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे अथवा ऐसे रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जिन्होंने पूर्व में सर्टिफिकेशन कोर्स की ट्रेनिंग नहीं ली थी या फिर स्थानांतरण से नये स्थान में पदस्थ हुए हैं. आज आयोजित प्रशिक्षण-कार्यशाला सह बैठक के बाद रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की यह महत्वपूर्ण परीक्षा ली गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारती दासन ने परीक्षा शुरू होने के पूर्व परीक्षा में शामिल रिटर्निंग आफिसरों और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को आवश्यक हिदायतें दी तथा इस परीक्षा के नियम-कायदों के बारे में अवगत कराया.
सुबह साढ़े नौ बजे से देर शाम तक लगातार मैराथन ढंग से चले इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण-कार्यशाला सह बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारती दासन, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई, डॉ केआरआर सिंह, पद्मिनी भोई साहू, उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यूएस अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा, पुलक भट्टाचार्य और मुख्य निर्वाचन पदाधिाकरी कार्यालय में निर्वाचन कार्य से संबंद्ध अनेक अधिकारी उपस्थित थे.