शब्बीर अहमद, भोपाल: आज से भोपाल में मंत्रियों की दो दिवसीय पाठशाला का आयोजन होगा। अटल बिहारी वाजपई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था में आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुंबई की रामभाऊ संस्था मंत्रियों को प्रशासनिक कामकाज और व्यवहार के तरीके सिखाएगी। पाठशाला में जनता के बीच में कैसे जाना है, कैसे बात करना है और विभाग के कामकाजों को कैसे गति देना है इन विषयों पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री पहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने अनुभव साझा करेंगे।

IAS TRANSFER BREAKING: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, पूर्व गृहमंत्री के दामाद बने सीएम मोहन यादव के अपर सचिव 

ये दिग्गज मंत्रियों को देंगे टिप्स-

-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
-नीति आयोग भारत सरकार के आनंद शेखर और डॉ. विक्रांत तोमर
-विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
  • डॉ. विनय सहस्रबुद्धे
  • नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान मध्यप्रदेश और रामभाऊ प्रबोधनी संस्थान मंत्रियों का ओरिएंटेशन करेगा। प्रशिक्षण कार्यशाला को मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट नाम दिया गया है। मंत्रियों के ओरिएंटेशन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञ भी संबोधित करेंगे।

लोकायुक्त टीम का छापा: 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, 31 हजार पहले दे चुका था शख्स

पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मुख्य उद्बोधन होगा। इसके बाद ‘आकांक्षाएं एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल’ ’विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के आनंद शेखर और “तनाव प्रबंधन’’ पर डॉ. विक्रांत तोमर अपनी बात रखेंगे।

दूसरे दिन अलग-अलग सत्रों का होगा आयोजन

लीडरशिप समिट के दूसरे दिन सुबह: 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक अलग-अलग सत्रों का आयोजन होगा। विधायी कार्य-प्रणाली, अवसर और चुनौतियां, आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल और प्रौद्योगिकी एवं सुशासन विषय पर सत्रों का आयोजन होगा। इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H