इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक पुलिस थाना परिसर तबेला बन गया है। थाने की पुलिस भैंसों की चाकरी कर रही है। बल्कि चेकिंग के दौरान पकड़ी गई भैंसों की तीमारदारी करते हुए नजर आ रही है। जिला मुख्यालय खंडवा से 20 किलोमीटर दूर जावर थाने में जुगाली करती ये भैंसे एक ट्रक से पकड़ी गई थी। इसके बाद से पुलिस के जवान इन भैंसों के चारे–पानी की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। आमतौर पर जब कभी गाय पकड़ाती है, तो उन्हें पुलिस गौशालाओं में भिजवा देती है। चूंकि मामला महंगी भैंसों से जुड़ा हुआ है और इन भैंसों की कीमत 8.5 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इन 17 भैंसों को पुलिस अपनी देखरेख में रख रही है। पुलिस जवान पानी पिलाते, चारा खिलाते है। इतना ही नहीं जब ये चारा–पानी लेने में नखरे दिखाती है तो इन्हे सहलाकर मनाते भी है।
जावर थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने बताया की कुछ दिन चेकिंग के दौरान इन भैंसों को पकड़ा गया था। माननीय न्यायालय का जब आदेश होगा इन भैंसों को मलिक को दे दी जाएगी। तब तक इन भैंसों की देखरेख जावर थाना परिसर में ही की जा रही है। इनकी देख रेख में लगभग ₹5000 रोजाना खर्चा आ रहा है। पुलिस स्टाफ इन भैंसों की अपने मवेशियों की तरह देखरेख कर रहे है।
कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने चुनाव से किया किनारा: राहुल बोले- मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक