Lionel Messi’s First ‘Napkin’ Contract: स्टार अर्जेनटेनियन फुटबालर और विश्व चैंपियन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने जिस नैपकिन पर साइन कर स्पेन के क्लब बार्सिलोना (Barcelona) के साथ अनुबंध किया था वह अब नीलम होने जा रहा है. ब्रिटेन की नीलामी करने वाली कंपनी ‘बोनहम्स’ 18 से 27 मार्च तक इस ‘नौपकिन’ के लिए ऑनलाइन बोली का आयोजन करेगी. ‘बोनहम्स’ ने इसके लिए मेसी के गृह देश अर्जेंटीना (Argentina) के उनके एक प्रतिनिधि होरासियो गैगियोली से करार किया है. बताया जा रहा है कि यह नैपकिन 300,000 पाउंड (लगभग 3.15 करोड़ रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ नीलामी के लिए तैयार है.

मेसी इस समय डेविड बेहकम के फुटबाल क्लब इंटर मियामी (Inter Miami CF) के लिए खेलते हैं. हालांकि, उनका पहला फुटबाल क्लब स्पेन का बर्सिलोना रहा है. इस क्लब से उन्होंने अपना करियर शुरु कर मेस्सी ने शानदार खेल दिखाते हुए पूरी दुनिया में नाम कमाया. मेसी का बर्सिलोना से जुड़ने की कहानी बेहद रोचक है.

कार्ल्स रेक्साच, मेसी और जोसेप के हस्ताक्षर

बता दें कि 14 दिसंबर 2000 की तारीख वाले इस ‘नैपकिन’ पर न केवल मेसी के हस्ताक्षर हैं, बल्कि इसमें बार्सिलोना के तकनीकी सचिव कार्ल्स रेक्साच और मेसी की खोज करने वाली प्रतिभा स्काउट जोसेप मारिया मिंगुएला के हस्ताक्षर भी शामिल हैं. इस नेपकिन में सैद्धांतिक रूप से मेसी के साथ करार करने के लिए एक समझौते की रूपरेखा तैयार की गई थी. इसका उद्देश्य उनके पिता जॉर्ज मेसी को आश्वस्त करना था कि यह सौदा पूरा होगा. इसके तुरंत बाद क्लब के साथ अधिक औपचारिक और विस्तृत अनुबंध हुआ था.

बोनहम्स’ न्यूयॉर्क में पुस्तकों और पांडुलिपियों के प्रमुख इयान एहलिंग ने एक बयान में कहा, ” यह मेरे द्वारा अब तक संभाले गए सबसे रोमांचकारी चीजों में से एक है. हां, यह एक पेपर नैपकिन है, लेकिन यह प्रसिद्ध नैपकिन है जो लियोनेल मेसी के करियर की शुरुआत से जुड़ा है.” उन्होंने कहा, ”इसने एफसी बार्सिलोना और मेस्सी के भविष्य को बदल दिया. इसने दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसकों को फुटबॉल के कुछ सबसे शानदार क्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

मेसी ने रोते हुए जिस टिशू पेपर से अपने आंसू पोछे, करोड़ों पहुंची उसकी कीमत

यह पहली बार नहीं है जब मेसी की किसी चीज की नीलामी की इतनी चर्चा हो रही हो. इससे पहले साल 2021 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. दरअसल, 8 अगस्त, 2021 में मेसी ने एक प्रेस कॉन्फेंरेंस में बार्सिलोना क्लब को छोड़ने का अनाउंसमेंट किया था. वो पल सभी फुटबॉल फैंस ने काफी इमोशनल और शॉकिंग था. मेसी खुद भी बोलते हुए भावुक हो गए थे. तब मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने उन्हें एक टिशू पेपर दिया था जिससे उन्होंने अपने आंसू और नाक पोंछे. उस वक्त मेसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि उस टिशू पेपर की बोली करोड़ों रुपयों में लगेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उस इंवेट से किसी ने उस टिशू पेपर को संभाल कर रख लिया और बाद में ऑनलाइन बेचा. उस वक्त एड के स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुए थे.

टिशू पेपर को इतने मंहगे दाम में बेचने वाले शख्स ने भारी कीमत को सही ठहराते हुए दावा किया था कि इस बेशकीमती टिशू में मेसी का “जेनेटिक मटीरियल” है. तब कई यूजर्स ने टिशू के असली होने पर संदेह भी जताया था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उस दौरान आंसू वाले टिशू पेपर की कई कॉपी भी बेची जा रही थीं. हालांकि अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किसी फैन ने वो टिशू खरीदा था या नहीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक