बलरामपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. इसके बाद इस पर सियासत तेज हो गई. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारत रत्न सम्मान में नहीं दिया जा रहा है. बल्कि वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है. बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘मैंने कई बार यह कहा कि कोई पुण्य काम होने जा रहा हो और PDA के लोग, 90% आबादी वाले दु:खी हो तो कैसे पुण्य होगा. जमीन घोटाला हुआ है वह भी अगर गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जैसी जगह पर तो सोचिए आप कि किस नाम पर इस सरकार में इस तरह का घोटाला हो रहा है.’
इसे भी पढ़ें – UP Budget सत्र का दूसरा दिन आज, विधानसभा की कार्यवाही शुरू, CM योगी ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी को चिंता इस बात की करनी चाहिए कि उनके सांसदों की परफॉर्मेंस क्या है. उत्तर प्रदेश दिल्ली की सरकार उनकी रही, कहीं भी उन्होंने कोई कारखाना लगवाया हो तो बता दें. 40 लाख करोड़ का अगर इन्वेस्टमेंट यूपी में आ रहा है तो बलरामपुर, गोंडा में निवेश क्यों नहीं आ रहा?’ उन्होंने कहा कि ‘यह जो बेरोजगार इजरायल जा रहे हैं और अग्निवीर के लोग कपड़े उतार कर आंदोलन कर रहे हैं इनसे कैसे बीजेपी बच पाएगी? और यह जो नई आवाज उठी है PDA वाली, 90% लोग इसमें शामिल है तो भारतीय जनता पार्टी कैसे बचेगी?’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक