Rajasthan News: बीकानेर. कांग्रेस के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली. रंधावा और डोटासरा ने जिले के कांग्रेस नेताओं को बीकानेर जिले की सात में से छह सीटें हारने का जिम्मेदार ठहराया.
रंधावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बीकानेर जिले में तीन-तीन मंत्री थे. विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतकर नहीं आए. उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को नसीहत दी कि कांग्रेस को जिंदा रखना है तो अनुशासन में रहना सीखो. अब परिवारवाद नहीं चलेगा. उन्होंने मंच पर बैठे बीडी कल्ला, भंवरसिंह भाटी और गोविन्दराम मेघवाल समेत वरिष्ठ नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष से ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष तक आपके कहने पर नियुक्त किए. चुनाव में हार के लिए कार्यकर्ता नहीं आप नेता जिम्मेदार हैं.
कार्यकर्ताओं की कम संख्या पर उखड़े डोटासरा
डोटासरा ने कार्यक्रम में पांच सौ से भी कम लोगों के पहुंचने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं कर सकता तो वह सीट छोड़ दे. ताकि किसी नए को मौका दिया जा सके. डोटासरा ने बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्षों से कहा कि जिला कार्यकारिणी में 144 पदाधिकारी हैं. जो कार्यक्रम में नहीं आए हैं, उनके नाम की सूची बनाकर देंवे. उन्हें हटाकर किसी कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा. साथ ही चेताया कि इसमें अध्यक्षों ने कोताही बरती तो उनकी भी चिट्ठी निकल जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल