रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनावी मूड में हैं. लिहाजा बैठकों का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. दोपहर 3.30 बजे बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ये बैठक होगी. ये बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी. जिसमें बजट सत्र और मिशन 2024 को लेकर चर्चा होनी संभव है.
लोकसभा सीटों को लेकर मंथन
इधर बीजेपी लोकसभा सीटों को लेकर आज मंथन करेगी. हर सीट में दो से तीन नाम तय होंगे. संगठन ने प्रत्याशी को लेकर पैनल बनाया है. जातिगत समीकरण में पेंच फस रहा है. 11 में से 9 लोकसभा सीट में बीजेपी नए चेहरे उतारने की तैयारी में है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 6 सामान्य, एक एससी और चार एसटी सीट है. प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के लिए 200 आवेदन आए हैं. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल और संगठन मंत्री पवन साय ने सभी लोकसभा सीटों का दौरा किया है.
भाजपा लोकसभा कलस्टर की बैठक आज
इसके अलावा आज भाजपा लोकसभा क्लस्टर की बैठक भी होनी है. सुबह 11:30 बजे भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे.
दिल्ली दौरे पर रहेंगे पीसीसी चीफ बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज आज सुबह 9.20 को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में आज कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग होनी है. इस दौरान बैज दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश की तैयारियों की जानकारी भी देंगे. 8 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंचेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें