Bike Mileage. बाइक ऑफिस जाने या दूसरी जगहों पर जाने के लिए एक आरामदायक और सस्ती सवारी का बेहतर विकल्प होती है. जो कम खर्च में बढ़िया माइलेज देती है. लेकिन अक्सर लोग माइलेज वाली बाइक लेने के बाद भी माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं कि उनकी बाइक ज्यादा माइलेज नहीं दे रही. जिसके चलते पेट्रोल पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है.
अगर आप भी अपनी बाइक की माइलेज को लेकर परेशान हैं तो यहां जान सकते हैं बाइक की माइलेज बढ़ाने वाले सबसे आसान और असरदार टिप्स की पूरी डिटेल. जिनको फॉलो करने से पेट्रोल और पैसा दोनों की बचत होगी.
कम RPM पर चलाएं बाइक
आमतौर पर देखा गया है कि कम स्पीड यानी कम आरपीएम पर बाइक चलाने पर ज्यादा माइलेज मिलता है. क्योंकि बाइक का माइलेज बहुत हद तक उसकी स्पीड पर भी डिपेंड करता है.
कम माइलेज देता है ज्यादा RPM
RPM यानी Revolutions Per Minute नापने के लिए अब सभी बाइक में आरपीएम मीटर दिया जाने लगा है. इसका मतलब ये है कि इंजन मैकेनिज्म में लगा रोटेटर प्रति मिनट कितनी बार घूमा है. इसकी स्पीड से ही बाइक की स्पीड निर्धारित होती है. अधिकतर बाइक में यह 1000 से 10000 आरपीएम दर्शाया गया होता है.
कितने RPM पर चलाएं बाइक
जब भी बाइक का RPM बढ़ता है तो इंजन तेजी से काम करता है. जिसमें ज्यादा फ्यूल का इस्तेमाल होता है और इससे माइलेज पर भी फर्क पड़ता है. 1500 से 3500 RPM के बीच बाइक चलाना ज्यादा माइलेज के लिए अच्छा माना जाता है.
कितनी होनी चाहिए स्पीड ?
ज्यादा माइलेज के लिए सही RPM के साथ सही स्पीड भी होना बहुत जरूरी होता है. शहरी क्षेत्रों की बात करें तो 50 से 60 kmpl की स्पीड में बाइक चलाना अच्छा होता है. वहीं हाईवे पर 70 से 80 की स्पीड पर बढ़िया माइलेज मिल सकता है.
रेड लाइट होने पर बंद कर दें इंजन
बाइक चलाते वक्त अक्सर लोग रेड लाइट होने पर बाइक का इंजन ऑफ नहीं करते जिसके चलते बाइक का इंजन बिना काम के काफी देर तक ऑन रहता है जिससे काफी तेल जलता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें