Vastu Ke Hisab Se Sabji Kahan Rakhen: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज को रखने का सही ढंग और दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है. जिससे व्यक्ति वास्तुदोष से बच सकता है. बात करें, घर में सब्जी रखने की तो लोग सोचेंगें की ये कोई बड़ी चीज नहीं है.
पर वास्तु शास्त्र में हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए दिशा निर्धारित की गई है. सब्जी की सही दिशा के बारे में बात करें तो रसोई घर में उसे कहां रखना ठीक होता है, ताकि घर में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाया जा सके और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सके. इसके बारे में जानना जरूरी है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
घर की इस दिशा में रखें सब्जी (Vastu Ke Hisab Se Sabji Kahan Rakhen)
अगर आप रसोई घर में सब्जी रख रहे हैं, तो उत्तर पूर्व दिशा सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में देवता भी वास करते हैं. इसलिए अगर आप इस दिशा में सब्जी रखते हैं, तो इस स्थान को रोजाना साफ करके रखें. वरना वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है और अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें.
जमीन पर न रखें फल और सब्जियां (Vastu Ke Hisab Se Sabji Kahan Rakhen)
अक्सर ऐसा होता है, कि सब्जी घर लाने के बाद उसे जमीन पर रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसलिए आप सब्जियों को मेज पर रखें. इससे नकारात्मकता दूर हो सकती है और घर में सुख संपन्नता की भी प्राप्ति होती है. साथ ही सकारात्मकता का भी संचार हो सकता है.
सफेद रंग की थैली में लाएं सब्जियां (Vastu Tips)
अगर आप सब्जियां खरीदकर घर ला रह हैं, तो इसे सफेद रंग की थैली में लेकर आएं. इससे शुभ माना जाता है. इससे कलह-क्लेश की स्थिति कम होती है और शुभ समाचार की प्राप्ति भी होती है. साथ ही घर में रोग-दोष से भी छुटकारा मिल सकता है. इसलिए सब्जियां सफेद रंग की थैली में ही लेकर आएं
सब्जियों को धोकर रखने से होगा लाभ (Vastu Ke Hisab Se Sabji Kahan Rakhen)
कई बार ऐसा होता है कि सब्जी लाने के दौरान उसे बिना धोए ही रख देते हैं, जिससे घर में कभी भी सुख-शांति का आगमन नहीं होता है. इससे राहु दोष भी उत्पन्न हो सकता है. साथ ही माता अन्नपूर्णा भी नाराज हो जाती हैं. इसलिए जब भी आप सब्जी खरीदकर ला रहें हैं, तो धोकर ही रखें. इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.