![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: मुम्बई से उदयपुर आ रही एक ट्रेवल्स बस में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. युवती के हल्ला करने पर आरोपी बस में छिप गया. उसे चालक-परिचालक ने रास्ते में ही उतार दिया. इस पर युवती ने आरोपी के साथ ही चालक-परिचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है.
![Allegation of rape on soldier in Palwal](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/rape-6.jpg)
उदयपुर की निवासी युवती मुम्बई में जॉब करती है. वह मुम्बई से श्रीनाथ सॉलिटेयर ट्रेवल्स बस में उदयपुर आ रही थी. युवती को लघुशंका के लिए उतरना था. चालक, परिचालक को बार बार कहने पर भी बस नहीं रोकी और बदतमीजी की. युवती अपनी सीट पर बैठ गई और इसके बाद एक युवक उसके करीब पहुंचा और गलत तरीके से छुआ और फिर बस में ही छिप गया.
बस चालक, परिचालक ने आरोपी को भगाने की नीयत से बस से उतार दिया. घटना गुजरात के प्रांतीज के आसपास हुई. आरोपी के साथियों से पता चला कि उसका नाम अनिल बसंतलाल विश्वकर्मा है. पुलिस ने बताया कि युवती ने पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी. आरोपी मुम्बई से 15-20 लड़कों के ग्रुप में काम के सिलसिले में उदयपुर आ रहा था. पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआइआर दर्ज कर गुजरात के प्रांतीज थाने को भेजी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम