चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी में क्राइम को ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसने वाले आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है.
शिक्षा विभाग का कमाल: 300 से अधिक प्राइवेट स्टूडेंट्स को मिला 60 किलोमीटर दूर एग्जाम सेंटर, छात्र-छात्राओं के साथ पैरेंट्स भी परेशान
जानकारी के अनुसार, वारदात खजराना थाना क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि स्थित कॉलाेनी की है. फरियारदी मनीष मल्होत्रा पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि देर रात करीब 3 बजे एक अज्ञात बदमाश लोहे की लंबी रोड लेकर उनके घर में दरवाजा तोड़कर चोरी की नीयत से घुसने का प्रयास कर रहा था. तभी मेरी बुजुर्ग मां जग गई. वह बदमाश को रोकने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान उसने रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. मैंने भी उसे रोकने को प्रयास किया, लेकिन वह मुझ पर भी हमला कर दिया. जब शोर मचाकर पड़ोसियों को जगाया तो बदमाश मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका मोबाइल रह गया.
सब इंस्पेक्टर अजय सिंह के अनुसार, बदमाश का मोबाइल छूट गया था उसी के आधार पर उसे देर रात गिरफ्तार कर किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बदमाश नशे को आदी और आदतन अपराधी है. आरोपी इसी क्षेत्र के एक घर से 25 हजार कैश चोरी में लिप्त बताया जा रहा है. आरोपी सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक