Vastu Tips : घर का मुख्य द्वार किसी भी घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक होता है. वास्तु के अनुसार घर के एंट्रेंस को हमेशा साफ और सुसज्जित रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. साथ ही खुशहाली आती है. एंट्रेंस पर पेंटिंग और मूर्ति लगाने का अपना नियम होता है, जिसके तहत जीवन को खुशहाल बनाने में मदद मिल सकती है. वैसे तो अधिकांश घरों में फूलों के गुलदस्ते और शो पीस लगाए जाते हैं, लेकिन भगवान की तस्वीरें लगाने से धन-धान्य की वर्षा होती है और कई रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. पेंटिंग लगाने से पहले, कौन सी पेंटिंग किस दिशा में लगाई जानी चाहिए, इसके बारे में अवश्य जान लें. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
गरुड़ पेंटिंग
माना जाता है कि गरुड़ पेंटिंग आपके घर को सुरक्षा प्रदान कर सभी मुसीबतों से बचा सकती है. वास्तु के अनुसार इसे एंट्रेंस पर दक्षिण दिशा में लगाया जाना चाहिए. गरुड़ देव को शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. गरुड़ की सतर्क निगाहें और राजसी उपस्थिति आपके घर को धन-धान्य से भर सकती है.
गणेश पेंटिंग
वास्तुशास्त्र के अनुसार भगवान गणेश को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए हमेशा घर के प्रवेश द्वार पर भगवान गणेश की पेंटिंग लगाने की सलाह दी जाती है. पेंटिंग के अलावा उत्तर पूर्वी दिशा में भगवान गणेश की मूर्ति भी स्थापित की जा सकती है. गणेश जी की पेंटिंग लगाने से पहले ध्यान दें कि उसकी सूंड़ बाईं तरफ घूमी हुई होनी चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि के साथ धन की भी वर्षा होती है.
कमल के फूल की पेंटिंग
घर के एंट्रेंस पर कमल की पेंटिंग लगाने से धन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कमल की पेंटिंग को उत्तर-पूर्वी दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. ध्यान रखें कि कमल की पेंटिंग में फूल खिले हुए होने चाहिए. बंद कमल के फूल आपके विकास और सफलता में रोढ़ा उत्पन्न कर सकते हैं. वास्तु के अनुसार जैसे ही कमल की पंखुड़ियां कैनवास पर खुलेंगी वैसे-वैसे आपके घर का वातावरण शांतिमय हो जाएगा. कमल की पेंटिंग यकीनन आपके घर को सुख और शांति से भर देगी.
मंडाला आर्ट पेंटिंग
मंडाला आर्ट को सदियों से सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. इसे घर के मुख्य द्वार पर उत्तर-पूर्वी दिशा में रखा जाता है. इसे घर में लगाने से सुख और शांति आती है. मंडाला आर्ट में मौजूद बिंदु को सकारात्मकता का बिंदु माना जाता है, जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद कर सकता है. साथ ही इस पेंटिंग को बनाने में कई रंगों का प्रयोग किया जाता है, जो आपके जीवन को कलरफुल बनाने में मदद कर सकते हैं.
मां सरस्वती की पेंटिंग
घर के मुख्य द्वार पर यदि मां सरस्वती की पेंटिंग लगाई जाए तो घर के सभी सदस्यों पर मां सरस्वती की कृपा बरसेगी और सफलता प्राप्त होगी. मां सरस्वती की पेंटिंग को पूर्वी दिशा में लगाना चाहिए ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके. मां सरस्वती की पेंटिंग लगाने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगने लगेगा. इसके अलावा घर में आने वाले मेहमानों की बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक