रायपुर। रमन सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत दे दी है. रमन सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये तक वैट में कटौती कर दी है. अब प्रदेशवासियों को 5 रुपये सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलेगा. दरअसल केन्द्र सरकार की ओर आज वित्त मंत्री ने ढाई रुपये दाम घटाए हैं. इसके बाद केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों से यह आग्रह किया गया है कि वह भी केन्द्र की तर्ज पर ही ढाई रुपये तक वैट में कटौती करे.
केन्द्र सरकार के इस आग्रह पर अमल करते हुए रमन सरकार ने तत्काल पहल की है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के चिखली में आम सभा को संबोधित करते हुए तत्काल ढाई रुपये वैट घटाने का ऐलान कर दिया है. सीएम के इस घोषणा के बाद अब प्रदेश में आम लोगों को एक बड़ी राहत मिली है. अब छत्तीसगढ़वासियों को 5 रुपये सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलेगा.