दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 7 दिन बाद देश की राजनीति में एक नया विस्फोट कर दिया. उन्होंने 27 जनवरी को भारतीय में जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया था. इसके बाद रविवार को उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें हाथ मिलाने का ऑफर दे रही है.
भाजपा कह रही है कि हमारे साथ आ जाओ, छोड़ देंगे. भाजपा में चले जाओ, सारे खून माफ. मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा. मैं झुकने वाला नहीं हूं. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आप नेताओं के खिलाफ सभी मामले झूठे हैं. केजरीवाल ने यह दावा रोहिणी में सरकारी स्कूलों के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सामने किया. उनके इस दावे के बाद देश के राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है. विपक्ष लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनैतिक दबाव की राजनीति के लिए केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई और अब स्थानीय पुलिस के दुरुपयोग का आरोप केंद्र सरकार और भाजपा पर लगा रहा है.
आरोप लगाकर भाग नहीं सकते
केजरीवाल और आतिशी के आरोपों को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- केजरीवाल सनसनी पैदा करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. केजरीवाल के झूठ के पीछे का सच अब उजागर होने वाला है. वह जांच से नहीं भाग सकते. उन्हें जांच का सामना करना पड़ेगा. आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक शिकायत सौंपी और आप के आरोपों की जांच करने की मांग की. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच केजरीवाल और आतिशी से भाजपा पर लगाए आरोपों के सबूत मांग रही है.