जालंधर. कुख्यात तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को सीआइए स्टाफ ने उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है. ये लोग कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह के तीन सदस्यों को मारने की साजिश रच रहे थे. लखबीर पर जस्सा के भाई की हत्या करवाने का आरोप है.
वह मोहाली में पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आरपीजी अटैक का मुख्य आरोपित है. उस पर तरनतारन में पुलिस थाने पर भी हमला करवाने का भी आरोप है. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने लखबीर पर 15 लाख का इनाम रखा हुआ है. पुलिस ने जस्सा व उसके साथियों से तीन पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए हैं. सभी तरनतारन के रहने वाले हैं. जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा गांव हरिके, भगवंत सिंह गांव पंगेटा, गुरजंट सिंह और लवप्रीत उर्फ लव गांव वैपुरी के रहने वाले हैं.
जसप्रीत को हरिके, भगवंत सिंह को कपूरथला चौक, गुरजंट सिंह को मकसूदां बाईपास और लवप्रीत सिंह को वेरका मिल्क प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया है. उन पर थाना डिवीजन नंबर एक में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआइए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने जस्सा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जस्सा ने कबूल किया कि उसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ गहरे संबंध हैं, वह पाकिस्तान से ड्रोन से पिस्तौल और हेरोइन मंगवाता है. अब तक वह छह बार हथियार व हेरोइन मंगवा चुका है. जस्सा के भाई 35 वर्षीय सुखप्रीत की 15 दिन पहले तरनतारन में दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने महक, गुरप्रीत, मिट्टू मराड़ी सिंह को गिरफ्तार किया था.
- ‘अरविंद केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई करेंगे….’, दिल्ली LG ने दी सख्त चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
- CG Weather Update: प्रदेश में तापमान बढ़ने से ठंड का असर होगा कम, उत्तरी क्षेत्रों में कोहरे छाए रहने की संभावना…
- Mahakumbh 2025: भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी लगा रहे हैं डुबकी, कहा- ‘मेरा भारत महान- I Love You India’, एप्पल के मालिक की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंची
- MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का दौर, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का भव्य आगाज, लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नगरी में लगाई आस्था की डुबकी, कब-कब होंगे शाही स्नान और सुरक्षा के कैसे इंतजाम ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा अपडेट…