शब्बीर अहमद, भोपाल: 10वीं के हिंदी के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं का पेपर लीक नहीं हुआ है। भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाई गई है। छात्र इस पर ध्यान न दें। इसी तरह की अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। माशिमं की अपील है कि छात्र मेहनत करें और इस तरह की सोशल मीडिया में दावा करने वालो से सतर्क रहें। बता दें कि सोमवार से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है।
बता दें कि राजधानी भोपाल और इंदौर में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की जा रही है। टेलीग्राम पर ग्रुप बना कर 350 रुपए में पेपर देने का दावा किया जा रहा है। यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोपी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म टीलेग्राम पर 350 रुपए में परीक्षाओं का पेपर देने का दावा कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को फंसाने के लिए टेलीग्राम पर इस तरह के कई ग्रुप बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग और एमपी बोर्ड ने अपील की है कि कोई भी छात्र इस झांसे में न फंसे। इस तरह के मैसेज देखकर स्कूलों के शिक्षकों ने भी छात्रों को इससे दूर रहने की सलाह दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक