एप्पल कंपनी के आईफोन को खरीदने के लिए ज्यादातर एंड्रॉयज यूजर्स बेताब रहते हैं, लेकिन इस फोन की महंगी कीमत यूजर्स की अड़चन बन जाती है. हालांकि, फिर भी भारत में पिछले कुछ सालों से आईफोन यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, जिसका फायदा सीधा एप्पल कंपनी को हुआ है. 2023 में पहली बार भारत में एप्पल के आईफोन का इतना क्रेज देखने को मिला कि कंपनी ने बाकी सभी कंपनियों के पुराने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. काउंटरपॉइंट्स के जरिए सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने 2023 साल के दौरान भारत में आईफोन के सबसे ज्यादा 1 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स बेचे हैं.
बढ़ रही iPhone की डिमांड
भारत स्मार्टफोन मार्केट में ओवरऑल सेल की बात करें, तो यहां एंट्री लेवल और मिड सेगमेंट वाले स्मार्टफोन्स का बोलबाला है. हालांकि, iPhone के शिपमेंट काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. स्मार्टफोन यूजर्स में एक महत्वपूर्ण शिफ्ट देखने को मिला है, जो पिछले फोन्स से नए iPhones को अलग करता है. लेटेस्ट क्वार्टर में iPhone 15 सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. सेल्स में 45 परसेंट मार्केट iPhone 15 सीरीज का है, जबकि इसका सबसे क्लोज कंपटीशन iPhone 14 सीरीज रही है. वहीं iPhone 13 सीरीज की सेल 21 परसेंट रही है. तीनों ही सीरीज में सबसे ज्यादा यूनिट्स iPhone 15 सीरीज की बिकी हैं.
फेस्टिव सीजन का मिला फायदा
इस शिफ्ट से साफ होता है कि भारतीय यूजर्स पुराने iPhone से ऊपर नए को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फेस्टिवल ऑफर्स और दिवाली के सीजन की वजह से ऐपल की सेल में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की सेल में 7 परसेंट की ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले हुई है.
कंपनी ने अपने विभिन्न स्मार्टफोन्स पर ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर किया है. इन डिस्काउंट ऑफर्स की बदौलत कंपनी की सेल में पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. ध्यान रहे कि पिछले साल ही कंपनी ने भारत में अपने दो स्टोर- दिल्ली और मुंबई में खोले हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक