नीलमराज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आम आदमी को बीत तो छोड़िए, विधायक की शिकायत पर भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि बीजेपी विधायक का कहना है। उनकी मानें तो अवैध खनन और परिवहन की वीडियो के साथ कलेक्टर को शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद क्या कार्रवाई हुई यह विधायक को भी नहीं पता।
दरअसल पन्ना जिले के गुनोर से बीजेपी विधायक राजेश वर्मा ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर किए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने खुद अवैध उत्खनन कर रेत ले जा रहे ट्रक पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को वीडियो भेजा था लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की । विधायक राजेश वर्मा द्वारा अपनी ही सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने से पता चलता है कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने के लिए विधायक की भी नहीं सुनी जा रही है। मतलब सरकार बदल गई किंतु व्यवस्था नहीं बदली है। प्रशासनिक अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त है।
Read More: मुख्य सचिव वीणा राणा के सेवावृद्धि की तैयारी में सरकार, भारत सरकार को भेजा प्रस्ताव
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक