कुमार इंदर, जबलपुर: जबलपुर में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कुछ होटल में भी दबिश दी। एक होटल में चेकिंग के दौरान तीन घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल होना पाया गया। वहीं एक कमर्शियल सिलेंडर बिना कागज के मिला। जिसे विभाग ने जब्त कर लिया है। वहीं होटल की खाद्य सामग्री की सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेज दिए गए। इसके अलावा टीम ने अलग-अलग दुकानों, होटल को मिलाकर करीब एक दर्जन जगहों पर औचक निरीक्षण किया।

खाद विभाग और नागरिक की आपूर्ति विभाग ने चॉकलेट से तमाम खाने-पीने की सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा है। विभाग का कहना है कि भोपाल से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी।

पिज्जा में मिला प्लास्टिक का टुकड़ा: स्टोर मैनेजर ने कहा- ओनियन होगा, खाद्य विभाग और FSSAI में की गई शिकायत

इन प्रतिष्ठानों पर दबिश

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर मिलावटी खाद्य सामग्री को बेचने से रोकने कई खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच
की गई। जिसमें गलगला मुकादमगंज स्थित कमल इंटरप्राइजेज से सौंफ एवं कत्था के सैंपल,ओम ट्रेडर्स गलगला से कैंडी व चॉकलेट, न्यू गणपति ट्रेडर्स भरतीपुर से मैदे का सैंपल, तीन पत्ती स्थित अर्बन तड़का रेस्टोरेंट से बनी हुई दाल, श्रीरस रेस्टोरेंट पुराना बस स्टैंड से बनी हुई गोभी मटर की सब्जी व हल्दी के सैंपल लिए गए। सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। भेजे गए सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आने वाले समय पर इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वेज बर्गर में निकला नॉनवेज: Zomato से किया था ऑर्डर, Veg की जगह Nonvege किया डिलीवर, उपभोक्ता फोरम पहुंचा मामला

कार्रवाई में शामिल रही ये टीम

संयुक्त जांच दल में सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे, कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक संजीव अग्रवाल, कुंजन सिंह और खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, माधुरी मिश्रा, सारिका दीक्षित, विनोद धुर्वे और अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H