चंडीगढ़. केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए रिश्वत की मांग करने वाली पंजाब पुलिस की पूर्व डीएसपी राका गेरा को जिला अदालत ने दोषी करार दिया है. उसे 7 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी. सीबीआई कोर्ट के ऑर्डर पर राका गेरा को हिरासत में ले लिया गया है. सीबीआई ने उसे 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा था.
25 जुलाई 2011 को मोहाली स्थित मुल्लांपुर के बिल्डर केके मल्होत्रा ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि मोहाली में तैनात डीएसपी राका गेरा उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहीं हैं. वह उससे 2 लाख रुपये की मांग कर रहीं हैं. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने राका गेरा की सैक्टर- 15 स्थित कोठी पर ट्रैप लगाया. मुल्लांपुर के बिल्डर केके मल्होत्रा एक लाख रुपये लेकर डीएसपी की कोठी पर गए और उन्हें रिश्वत के एक लाख रुपए दे दिए. उसी समय सीबीआई ने डीएसपी को रंगे हाथ दबोच लिया था.
सीबीआई ने डीएसपी के घर से एक करोड़ रुपए कैश, 75 लाख की प्रॉपर्टी और कागजात बरामद किए थे. सीबीआई ने मामले में राका गेरा के रीडर मनमोहन सिंह को भी गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने बिल्डर केके मल्होत्रा की शिकायत पर डीएसपी राका गेरा और मनमोहन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.
- भंडारपदर मुठभेड़ अपडेट: मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 की हुई पहचान, मड़कम मासा समेत कई बड़े इनामी शामिल
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
- कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट: CG में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न नहीं आया रास! कहा- आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारकर जश्न मना रहे
- लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट : फैंस पर चढ़ा पंजाबी गानों का खुमार, जमकर थिरके पंजाबी सिंगर