चंडीगढ़. केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए रिश्वत की मांग करने वाली पंजाब पुलिस की पूर्व डीएसपी राका गेरा को जिला अदालत ने दोषी करार दिया है. उसे 7 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी. सीबीआई कोर्ट के ऑर्डर पर राका गेरा को हिरासत में ले लिया गया है. सीबीआई ने उसे 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा था.
25 जुलाई 2011 को मोहाली स्थित मुल्लांपुर के बिल्डर केके मल्होत्रा ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि मोहाली में तैनात डीएसपी राका गेरा उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहीं हैं. वह उससे 2 लाख रुपये की मांग कर रहीं हैं. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने राका गेरा की सैक्टर- 15 स्थित कोठी पर ट्रैप लगाया. मुल्लांपुर के बिल्डर केके मल्होत्रा एक लाख रुपये लेकर डीएसपी की कोठी पर गए और उन्हें रिश्वत के एक लाख रुपए दे दिए. उसी समय सीबीआई ने डीएसपी को रंगे हाथ दबोच लिया था.
सीबीआई ने डीएसपी के घर से एक करोड़ रुपए कैश, 75 लाख की प्रॉपर्टी और कागजात बरामद किए थे. सीबीआई ने मामले में राका गेरा के रीडर मनमोहन सिंह को भी गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने बिल्डर केके मल्होत्रा की शिकायत पर डीएसपी राका गेरा और मनमोहन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी