रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोग विदेशी हथियारों और विदेशी चावलों से मारे जा रहे हैं यह कहना है पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का। भूपेश बघेल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में नकली चावल की बड़े पैमाने पर सप्लाई हो रही है और पीडीएस से भी चाईना का चावल दिया जा रहा है। जिसकी जांच अब खुद कांग्रेस पार्टी करेगी।
दरअसल हाल ही में जांजगीर जिले के लोहर्षि गांव के एक स्कूल में मिड डे मिल के लिए आया चावल को पकाया गया लेकिन चावल खाने के दौरान जब उसका स्वाद अजीब लगने लगा तो एक शिक्षिका ने उसे मसल कर देखा तो वह गोंद की तरह चिपक रहा था। और टेबल में पटकने पर गेंद की तरह उछल रहा था।
बता दें कि मध्यान्ह भोजन की सप्लाई पीडीएस के जरिए ही की जाती है।
जिसे लेकर भूपेश ने इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस की एक कमेटी बनाने की बात कही है। भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नकली चावल की सप्लाई की जा रही है जिसकी शिकायतें उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर नकली चावल की सप्लाई हो रही है। प्रदेश में चाईना का नकली चावल लाकर खपाया जा रहा है। यहां के लोग विदेशी चावल और विदेशी हथियारों से मारे जा रहे हैं।