शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तैयारी शुरू हो गई है। वहीं तैयारी के बीच विकास के दावे को लेकर पक्ष विपक्ष में सियासत भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में लोकसभा इलेक्शन और छिंदवाड़ा वर्सेस उज्जैन मॉडल पर सियासी चर्चा गर्म है। सीएम डॉ मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे पर सियासी चर्चा के बीच दोनों पार्टियों ने विकास मॉडल का राग छेड़ दिया है।
छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर कांग्रेस को वोट
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कहा कि- सीएम समेत सरकार जरूर छिंदवाड़ा जाएं। छिदवाड़ा का विकास मॉडल देखें। छिंदवाड़ा में कैसे किया विकास कैसे किया डेवलपमेंट देखें। आखिर जनता वोट कांग्रेस को क्यों देती है। उन्होंने कहा कि सातों सीटों से लेकर महापौर और जनपद से जिला पंचायत तक छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर कांग्रेस को वोट मिलता है। सरकार किसान, गरीब और युवाओं की चिंता करें। कहा कि- लोकसभा की आधी सीटें बीजेपी की जमीन से गायब हो रही है।
मुखिया डॉक्टर मोहन यादव हर जिले का ध्यान रखते
मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि- विकास के नाम पर बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाई है। कांग्रेस उज्जैन मॉडल देखे। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और महाकाल लोक कांग्रेस देख ले। मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव हर जिले का ध्यान रखते हैं। अच्छे विकास को देख सीखने में कोई गुरेज नहीं है। विरासत, संस्कृति और महापुरुषों को ध्यान में रख बीजेपी विकास करती है। कहा कि- कांग्रेस सकारात्मक राजनीति करें, 29 की 29 लोकसभा में कमल का फूल खिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक